ower PSU Stock, NHPC Q3 Results: पावर सेक्टर की मिनीरत्न कंपनी (MiniRatna PSU) NHPC ने सोमवार (12 फरवरी) को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा 19 फीसदी (YoY) घटा है. सालाना आधार पर इनकम में भी गिरावट आई है. हालांकि, Power PSU ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 14 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (NHPC Interim Dividend) का ऐलान किया है. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को 110 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. बाजार बंद होने से पहले कंपनी के नतीजों के बाद स्टॉक में गिरावट और बढ़ गई. शेयर 15 फीसदी से ज्यादा टूट गया.
Tags
Tikamgarh